उदयपुर, शहर के समीप कलडवास गांव में दो बदमाश वृद्घा के नाम से सोने की नथ छिन ले गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रताप नगर थानान्र्तगत कलडवास गांव निवासी डालचंद पुत्र भग्गा डांगी ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। कि शुक्रवार सांय मॉ हमरी डांगरी खेत से पैदल घर लोट रही थी। बीच रास्तें मिले दो बदमाशों ने आवाज लगा कर रोका बात चीत शुरू की। इस दौरान बदमाशों ने ढिली नाककी नथ को टाईट करने के बहाने एक बदमाश नाक से नथ निकाल कर साथी बदमाश के साथ फरार हो गया। इसका पता चलने पर वृद्घा ने घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पेंट शर्ट पहने बदमाशों की उम्र २०-२५ वर्ष तथा बातचीत में देशी भाषा बोल रहे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।