उदयपुर, शहर के बडगॉव क्षैत्र में बाइक सवार बदमाश वृद्घा की सोने की नथ छिन कर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार को अम्बामाता थानाक्षैत्र बडगॉव रामगिरी में आमजी कुए की तरफ जा रही रामगिरी निवासी चम्पाबाई(७२) पत्नी वालचंद डांगी के नाक से बाइक सवार दो बदमाश सोने की नथ छिन कर फरार हो गये। वृद्घा घर से कुए पर पानी लेने जा रही थी। बीच रास्ते हेर में पिछे से आये बाइक सवाद दो बदमाश वारदात कर सबलपुरा की तरफ फरार हो गये। बाइक सवार दोनो बदमाश दुबले पतेल उम्र २० से २५ वर्ष के चालक ने हेलमेट व दूसरा नकाब पहने था घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने पोते हरिश पुत्र वैणीराम डांगी की रिपोट पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।