डेढ दर्जन गांवो में दूषित हुआ जल
क्षेत्र के करीब20 केमिकल फैक्ट्रियां संचालित
उदयपुर, प्रदुषण नियंत्रण संघर्ष समिति के अंतर्गत सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन किया और मादडी क्षेत्र में केमिकलफैक्ट्री बंद करवाने की मांग की। कानपुर, बेडवास, भोईयों की पचोली, खेडा, कलडवास, मटुन, लकडवास आदि गांव मादडी में स्थित लगभग २० केमिकल पै*क्ट्रियों के वेस्ट केमिकल आहड नदी में मिलकर उदय सागर और जमीनी पानी खराब होने से पानी के संकट एवं वातावरण प्रदुषण से जूझ रहे है। मटुन सरपंच औनार राम ने बताया कि उत्त* पै*क्ट्रियों से निकलने वाला अपशिष्ट आय$ड नदी में मिलता है जिससे उदयसागर का पानी पीने योग्य हे ना ही सिचंाई के योग्य है। कई पै*क्ट्रियों ने बोरवले खुदवा कर अपशिष्ट उसमे डालना शुरू कर दिया है जिससे ग्राउण्ड लेवल वाटर भी दुषित हो गया है। इसी समस्या से निपटने के लिए प्रभावित गांवों ने प्रदूषण संघर्ष समिति बनायी। कलेक्ट्री पर समिति के तत्वावधान मतें सैकडों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया जिसका समर्थन बीजेपी के स्थानिय नेताओं ने किया तथा भाजयुमों ने भी समिति का समर्थन कर कलेक्टर से फैक्ट्रियां बंद करवाने की मांग की तथा कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कलेक्टर ने जल्द ही समस्या की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।