उदयपुर बीमारियों से बचने के लिए जिन प्लास्टिक के गिलासों में चाय पीते हैं, उससे कैंसर हो सकता है। इसकी सबसे बड़ी वजह है इन गिलासों को बनाने में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक। आजकल ज्यादातर गिलास फूडग्रेज प्लास्टिक की बजाए खराब और रिसाइकल की गई प्लास्टिक से बनाए जाते हैं।
खराब और रिसाइकल्ड प्लास्टिक से बने गिलास में गर्म चाय या कॉफी डालने से उसमें से जहरीली रासायन निकलती है, जो स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होती है। प्लास्टिक के पैकेटों में मिलने वाली चीजें भी आपको कैंसर दे सकती हैं।