उदयपुर,।खैरोदा थाना पुलिस ने पंचायत के सात लोगों के खिलाफ अवैध पंचायत बुलाकर परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल करने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खैरोदा निवासी गीता पत्नी मोतीलाल मैनारिया ने गांव के हिरालाल पुत्र शंकरलाल, दीपलाल पुत्र नवल, गोविन्दलाल पुत्र भॅवर, जगदीश पुत्र केसरियामल, ललित पुत्र रतनलाल, लीला पत्नी जगनाथ मेनारिया व बगदीराम मैनारिया निवासी खैरोदा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। आरोपी की पुत्र वधु लीला आये दिन परिवार जनों पर अश्लिल एवं मिथ्या आरोप लगा कर परेशान करती है। २० अगस्त १२ को आरोपी लीला ने आरोपी बगदीराम की मदद से ठाकुरजी मंदिर खैरोदा में पंचायत कर पुत्रवधु रेणु पत्नी प्रकाश को मोहरा बनाते हुए मिथ्या एवं अनर्गल आरोप लगाते हुए समाज में परिवार की प्रतिष्ठा को धूमिल किया जिससे परिजन मानसिक रूप से परेशानी उठा रहे है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
धोखाधडी: खैरोदा थाना पुलिस ने दूंगा खेडा निवासी हुकुमसिंह पुत्र निरंजनसिंह की रिपोर्ट पर आनिक्स ऑटों इन्फेक्चर नई दिल्ली के रिप्रजेन्टीव आफीसर अशोक कुम्हार के खिलाफ परिवाद जरिये मामला दर्ज करवाया कि। आरोपी कम्पनी से खरीदे ट्रक को आरोपी ने जब्त कर ट्रक अन्य को बेच दिया तथा कंपनी में जमा राशी नहीं लौटा कर धोखाधडी की।
कार चोरी: हिरणमगरी थाना पुलिस ने सेक्टर ३ निवासी शंकरलाल पुत्र लेलापत मैनारिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ १ मई रात में मकान के बाहर खडी कार चुरा ले जाने का प्रकरण दर्ज किया।