उदयपुर, बाइक सवार बदमाश ने पिस्टल की नोकर पर युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट नकदी की मांग की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अलीपुरा निवासी आलम पुत्र अखलाक ने किशनपोल निवासी बाबू उर्फ़शेरू खां, उस्मान उर्फ़ बडा भाई, इमरान उर्फ़ राजा पुत्र हसन खां, एवं गोसिया कोलोनी निवासी वाजिद पुत्र अमजद के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि गुरूवार को किशनपोल निवासी भुआ को मिलने आया था। रात में खाना खाकर चोराहे पर आया इस दौरान आरोपी वाजिद, बाबू पर आये तथा पिस्टल दिखा कर बाबू जबरन बाइक पर बैठा कर रेल्वे स्टेशन रोड पर स्थित उस्मान के गोदाम पर ले गये। जहां मौजूद अन्य आरोपियों ने मारपीट की तथा भुआ व आरोपी परिवार के बीच चल रहे प्रकरण के एवज में ५ लाख रूपये की मांग की। रूपये देने की सहमती देने पर १५ मिनट बाद आरोपियों ने छोड दिया। आरोपी बाबू एवं आलम के भुआ के बीच फरवरी १२ में मारपीट हुई थी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच रंजिश चल रही थी।