मानबाई मुर्डिया हॉस्पीटल ने किया चिकित्सा सेवाओं में विस्तार
उदयपुर, आचार्य पद्मप्रभ सूरीजी मसा के ८२वें जन्मदिवस पर मानबाई मुर्डिया हॉस्पीटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन २७ अप्रेल को किया जाएगा। इसके अलावा विगत १२ वर्षों से मानव सेवा को समर्पित इस हॉस्पीटल द्वारा आत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं में विस्तार भी किया जा रहा है।
यह जानकारी गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मानबाई मुर्डिया हॉस्पीटल के डॉ. सपन एवं सचिव तराबहन जैन ने दी। उन्होंने इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ शुक्रवार प्रात: ७.३० बजे स्त्रात्र-पंच कल्याणक पूजा के साथ होगा। तत्पश्चात गुणानुवाद सभा होगी। प्रात: १० बजे से शिविर में आये रोगियों की जांच की जाएगी। जिसमें ख्याति प्राप्ति डॉ. अशोक जैन एवं डॉ. सपन जैन के नेतृत्व में अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। निशुल्क चिकित्सा शिविर में पंजीकरण आरंभ हो चुका है।
डॉ. सपन ने पत्रकारों को बताया कि विगत कई वर्षों से पिछ$डे क्षेत्रों की जन सेवार्थ कार्यों में लगे इस चिकित्सालय द्वारा अपनी सेवाओं में विस्तार करते हुए अब मरीजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाऐं जैसे- एडवांस लेप्रास्कॉपी एवं बेरियाट्रीक सर्जनी, केन्सर सर्जरी, एन्डोक्राइनोलोजी, एडवांस न्यूरोलॉजी सेन्टर, नेफ्रोलोजी एवं डायलिसिस, एम.आर.आई. युरोलोजी सर्जरी सेन्टर, पिडियाट्रीक सर्जनी, हड्डी रोग एवं ट्रोमा सेंटर, स्पाईन सेंटर, त्वचा रोग एवं कास्मेटोलोजी, पैथालोजी एवं माइक्रोबायलोजी, दंत रोग चिकित्सक, मेडिसिन विभाग, आई.सी.यू., थोराकोवास्कुलर सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, एम्बुलैंस, प्रसुति एवं स्त्री रोग, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, २४ घंटे फार्मेसी, फिजियोथैरेपी, डिजिटल एक्सरे, सोनेग्राफी, टी एम टी आदि की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी