उदयपुर , राजसमंद जिले के देवग$ढ थानाक्षेत्र में रविवार देर रात्रि को डोडा पोस्त से भरी एक बोलेरो गाडी के चालक द्वारा नाकेबंदी के दौरान ताबडतोड प*ायरिंग करने से एक पुलिसकर्मी के हाथ एवं पेर में गोली लगने से उसे गंभीरावस्था में अहमदाबाद रेप*र किया गया।
देवग$ढ से थाना प्रभारी चतर ङ्क्षसह रावल ने दूरभाष पर बताया कि रविवार रात्रि को जरिये मुखबीर सूचना मिली की भीलवा$डा से जोधपुर की तरप* एक सपे*द रंग की बोलेरो जिसमें डोडा पोस्त भरा हुआ है एवं उसके आगे पीछ नम्बर प्लेट नहीं होकर पीले रंग की नम्बर प्लेट त्रिपाल से ढंकी हुई परिवहन की जा रही है। जहां नाकाबंदी पर पुलिस द्वारा एक बोलेरो आती दिखी जिसमे चालक एवं एक व्यत्ति* बेठा था। नाकेबंदी पर आते ही बोलेरो चालक एवं व्यत्ति* ने ताबडतोड प*ायरिंग करना ाश्ुरू कर दिया जहां बलवीर ङ्क्षसह पुलिसकर्मी के दाहीने हाथ पर गोली लगते हुए पेट में जा घुसी। इधर गाडी चालक एवं अन्य व्यत्ति* मौके से प*रार हो गये जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। जबकि पुलिस ने गाडी को जब्त कर थाना देवग$ढ ले जाया गया जिसमें ६०० किग्रा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर तप*तीश आंरभ कर दी। वहीं दुर्घटना में घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए उदयपुर भेजा गया जहां से उसकी हालत खतरे में होने से अहमदाबाद रेप*र किया गया।