रैली निकालकर किया प्रदर्शन
उदयपुर, आदिवासियों को विभिन्न समस्याओं को लेकर लाल झंडे तले हजारों ग्रामीणों मेें शहर में रैली निकाल कर संभागीय आयुत्त* कार्यालय के बाहर धरना दिया।
बाहर के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में एकलिंगपुरा, मनवाखे$डा, तितर$डी, सवीना, जोगी तालाब, बलीचा आदि क्षेत्र जो पेरापे*री में नगर विकास प्रन्यस में रहने वाली जनता को आये दिन प्रन्यास के तहसीलदार द्वारा परेशान किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में कुछ ग्रामीणों के मकान बने हुए है तो कुछ क्षेत्र में पशुओं के लिये बा$डे बना रखे है। जो राजस्व रिकार्ड के अनुसार की एग्रीकल्चर तो कहीं बिलानाम है व चरनोट दर्शा रखी है उस जमीन पर वर्षों से लोग बसे हुए है टौर उनका परिवार बढने के साथ ये लोग अपने बा$डे में कहीं छत डाल रहे है ते कहीं मकान बना रहे है। जिनको नगर विकास प्रन्यास के कर्मचारी आये दिन परेशान कर रहे है और मकान का काम रूकवा रहे है। जबकि ब$डे-ब$डे भूमापि*याओं के खिलाप* कोई कार्यवाही नहीं होती। नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष भीम सिंह सिसोदिया ने बताया कि संभागीय आयुत्त* को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर तत्काल उचित कार्यवाही करते हुए ग्रामीण जनता को बेदखल व परेशान करना बंद करवाने के साथ ही कब्जेधारियों को पट्टै दिलाने की मांग की गई है।