रेव पार्टी में पत्रकारों के साथ मारपीट का मामला, जांच जारी
उदयपुर, । रैन पार्टी के नाम अश्लीलता परोसने एवं मीडियाकर्मियों पर हमला कर कैमरे आदि लुटने के दो आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरप*तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें १५ दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। इधर, इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को रात को ब$डी स्थित रॉयल रिट्रिट रिसोर्ट में दुष्यंत पेरिवाल पिता हेमंत पेरिवाल तथा सौरभ आर्य पुत्र माणिक आर्य व इनके अन्य तीन और साथियों द्वारा रैन पार्टी का आयोजन किया था जिसमें शराब, कबाब के साथ अश्लीलता ने भारतीय संस्कृति को तार-तार करते हुए सारी हदें पार कर दी थी। इसी अश्लीलता को कवर कर रहे कुछ मीडियाकर्मियों पर आयोजनकर्ता और बाउंसरों ने हमला कर कैमरे छीन लिये थे तथा बंधक बनाकर पीटा था जिसकी रिपोर्ट नाई थाने में दर्ज करवाई गई थी। उसी पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने रिसोर्ट मालिक दुष्यंत पेरिवाल व आयोजक सौरभ आर्य को पत्रकारों से मारपीट व कैमरे छीनने के आरोप में गिरप*तार कर एसीजेएम कोर्ट ३ मेें पेश किया जहां से दोनों को १५ दिन के लिये न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। शनिवार रात हुई रेन बनाम रेव पार्टी की राज्यभर में क$डी आलोचना हुई थी। इस पार्टी में भारतीय संस्कृति के विपरित खुले आम शराब बंटी और अश्लील डांस ने सारी हदे पार कर दी थी। कलेक्टर हेमंत गेरा ने इस पार्टी में होने वाली अनियमितताओं की जांच एडीएम सिटी यासीन पठान को सौंपी है। इस पार्टी को लेकर शहर भर के सामाजिक संगठनों ने विरोध किया है तथा आयोजन कर्ताओं के विरूद्घ क$डी कार्यवाही नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।