उदयपुर, घंटाघर थाना पुलिस ने युवती सहित २९ जनों के खिलाफ धोखाधडीपूर्वक युवती के साथ विवाह करवाने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोलपोल बडा बाजार निवासी दीपक पुत्र गोपीलाल तापडिया ने परिवाद जरिए ग्रांट रोड गामेदवी मुंबई निवासी प्रियाली राठी उर्प* प्रिया उर्फ़ प्रत्युषा बनर्जी पुत्री नरोत्तम लाल राठी, राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी व उसके पति सत्यनारायण माहेश्वरी, भानु पालीवाल पथिक राठी उर्फ़ प्रशांत उर्फ़ पिन्टू, हंसा पत्नी प्रतीक राठी, शांति लाल राठी सहित २९ जनों के खिलफ प्रिया व उसके माता पिता का नाम पता एवं संतान के सम्बन्ध में साक्ष्य छुपाकर धोखाधडीपूर्वक शादी करवाने का प्रकरण दर्ज करवाया। प्रकरण के अनुसार वर्ष २००६ में भाजपा नेता एवं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी सडक दुर्घटना में घायल होने पर उनके घर आना जाना था। इस दौरान प्रिया भी वहां अस्थाई रूप से निवास कर रही थी। जहां किरण माहेश्वरी ने प्रिया को भानु पालीवाल की अविवाहित पुत्री बताते हुए सहमति होने पर विवाह करवाने की बात कही। इस दौरान आरोपी पथिक राठी ने घर जाकर प्रिया को अपनी बहन व भानु की पुत्री बताते हुए समझाईश कर ८ जून ०८ को मोती चौहट्टा स्थित अचलगच्छ कार्यशाला में हिन्दु रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ जहां सभी आरोपी मौजुद थे। कुछ समय पश्चात प्रिया के वास्तविक मां सुषमा पत्नी स्व.नरोत्तम राठी होने का पता चलने पर की गई पूछताछ में प्रिया ने शादी से पूर्व अन्य साथ सम्बन्ध से नाजायज पुत्री का जन्म होने के कारण नाम पता छुपाने की बात स्वीकार की। इस सम्बन्ध में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर क्राइम ब्रांच जयपुर को जांच सुपूर्द की।