उदयपुर, लोकसभा सदस्यों के साथ सरकारी अधिकारियों द्वारा नयाचार प्रतिमान का उल्लंघन और अपमानपूर्वक व्यवहार संबंधी समिति में चित्तौडगढ संसदीय क्षेत्र की सांसद डॉ.गिरिजा व्यास को सभापति नियुक्त करते हुए १५ सदस्यों की एक हाइपॉवर समिति का गठन किया गया है। समिति में टी.आर.बालू, कल्याण बनर्जी, दारासिंह चौहान, ए.एच. खान चौधरी, के.जयप्रकाश हेगडे, सैयद शाहनवाज हुसैन, पी.करुणाकरन, एम. कृष्णास्वामी, अनंत कुमार, ए.साईप्रताप, प्रेमदास राय, यशवंत सिन्हा, धमेन्द्र यादव एवं शरद यादव को सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह समिति संसद सदस्यों के साथ पदीय व्यवहार के संबंध में समय-समय पर निर्धारित नयाचार प्रतिमानों का उल्लंघन, प्रशासन ओर संसद सदस्यों के बीच व्यवहार के संबंध में सरकार द्वारा जारी निर्देशों अथवा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन और पदीय व्यवहार के दौरान सरकारी सेवकों द्वारा किसी सदस्य के साथ अशिष्ट व्यवहार के संबंध में अध्यक्ष द्वारा उसे भेजी गई प्रत्येक शिकायत की जांच करने संबंधी कार्य करेगी।