उदयपुर, । राजीव सूर्ती डांस फैक्ट्री की शाखा सोमवार से उदयपुर में शुरू होगी। जहां वेस्टर्न और कथक डांस सिखाए जाएगें।
बोलीवुड के हिप होप, सालसा, कंटेम्पररी, बी बोइंग,कथक सेमी क्लासिक डांस की फैक्ट्री सोमवार से शुरू हो रही है। रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में लीना शर्मा ने बताया कि राजस्थान राजीव सूर्ती डांस फैक्ट्री की यह पहली शाखा है। जहां प्रेक्टिकल के साथ डांस की थ्योरी पढाई जाएगी। डांस के साथ ही एरोबिक्स और योगा की क्लासेस भी होगी। डांस में स्केटिंग डांस विशेष आकर्षण रहेगा। लीना शर्मा ने बताया कि राजीव सुर्तो बालीवुड के मशहुर कोरियोग्राफर है वे अपनी देख रेख में यह शाखा चलाएगें तथा दो महिने में एक बार आकर जो बच्चे योग्य नहीं उन्हे आगे रियलिटी शो में जाने की राह दिखाई जाएगी। राजीव ने बताया कि यहां हमेशा डांस पर जो नये शोध होकर स्टेप्स बनते है वे सिखाए जाएंगे ताकी उदयपुर मुंबई से पीछे ना रहे। डांस सिखने की फीस एक माह की दो हजार रूपये होगी।