अपने अगले एपीसोड में, हमें इस शो में और भी ज्यादा तडक़-भडक़ और मसाला दिखाई देगा क्योंकि छह और सितारे इस डान्स कम्पीटिशन में शामिल हो रहे हैं! जी हां, यह अगले हफ्ते झलक पर तीन का तडक़ा होगा, जिसमें हर एक मौजूदा जोड़ी एक तीसरे सितारे के साथ अपने पैर थपथपाएंगी। इन छह सितारों के नाम हैं सान्या ईरानी, रागिनी खन्ना, रिथविक धनजानी, हेज़ल कीच, दर्शील सफारी और मुमैथ खान जो इस सारे हंगामे में शामिल होंगे।
जिस दौरान हेज़ल, सलमान खान के हिट गाने पर डान्स कर रहे शान और मनीषा की परफोरमेंस में बहुत ज्यादा जोश बढ़ाएंगी, उसी दौरान टेलीविजन की हॉटी सान्या ईरानी जो मुकाबलेबाज द्रष्टि धामी के साथ एक खास बंधन रखती हैं, धामी और उनके कोरियोग्राफर सलमान के साथ ग्लैमर कोशन्ट को ज्यादा ऊंचे निशान पर पहुंचाएंगी।
यह सारा एक्शन देखने के लिए, देखियेगा इस सप्ताहांत में रात 9.00 बजे केवल कलर्स पर झलक दिखला जा!