उदयपुर, तेज रफ़्तार कारों के शोर करते टायर, चिंघाडते इंजन और पावरफुल रेस यानि फार्मूला वन एक बार फिर हाजिर है और इस बार यह पहले से कही बडी और बेहतर अवतार में वापसी कर रही है। एशिया और अफ्रीका के २० देशों में अपनी सेवाएं दे रही दुनिया की अग्रणी टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी भारती एयरटेल ने एयरटेल इंडियन ग्रां प्री २०१२ संस्करण के रोमांच के मद्देनजर ज्वाइन आवर पिट क्रू प्रतियोगिता शुरू करने का ऐलान किया। दुनिया में अपनी तरह की यह अनूठी प्रतियोगिता फार्मूला वन के एक भाग्यशाली विजेता और उसके दोस्त को मर्सीडीज एएमजी पेट्रोनास ड्राइवरों माइकल शूमाकर तथा निको रॉसबर्ग के पिट क्रू के साथ तीन दिन बिताने का अवसर देगी। यानि भाग्यशाली विजेताओं को २०१२ फार्मूला १ एयरटेल इंडिया ग्रां प्री एक्शन को करीब से, बेहद निजी अंदाज में देखने का असर मिलेगा। भारती एयरटेल आगामी २०१२ फार्मूला १ एयरटेल इंडियन ग्रां प्री का टाइटल प्रायोजक है और इसने हाल ही में मर्सीडीज एएमजी पेट्रोनास फार्मूला वन टीम के साथ रेस पार्टनरशिप की भी घोषणा की है। इस पहल की घोषणा करते हुए भरत बंबावेल, ग्लोबल ब्रांड डायरेक्टर-भारती एयरटेल ने कहा कि हम आगामी २०१२ फार्मूला १ एयरटेल इंडियन ग्रां प्री को लेकर काफी उत्साहित है और हमने देशभर में एफ १ प्रशंसकों तथा युवाओं के साथ ब्रांड एयरटेल के जुडाव को और मजबूत बनाने के मकसद से कई योजनाएं घोषित की है।
ज्वाइन आवर पिट क्रू प्रतियोगिता करेगा एयरटेल
Date: