उदयपुर, शहर के धानमण्डी क्षेत्र में पत्तल दोने खरीदने आया बदमाश झासा देकर वृद्घ दुकानदार से जेवरात की ठगी कर ले गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सवेरे नाडाखाडा धानमण्डी स्थित चण्डालिया ब्रदर्स पर पत्तल दोनें खरीदने आया बदमाश आमदनी में बरकत करने के लिए दुकानदार नाडाखाडा निवासी मनोहरलाल चण्डालिया के गले से सोने की चेन व हाथ से अंगुठी निकलवा कर गल्ले में रखने के दौरान ठगी कर ले गया। इसका पता चलने पर धानमण्डी थाना पुलिस ने मनोहरलाल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पूछताछ में पता चला कि सवेरे दुकान पर आये बदमाश ने स्वयं की धानमण्डी नई ज्वेलर्स दुकान उदघाटन के लिए आवश्यकता होने पर दो सो रूपये के पत्तल दोने खरीद कर ५ सो का नोट मनोहर लाल को थमाकर कार लेकर आने तक पैकेट तैयार करने को कहा। इस दौरान ३ सो रूपये शेष राशि देते समय बदमाश ने धंधे में बरकत बढाने के लिए गले से चैन व हाथ से अंगुठी निकालवा कर सौ रूपये के नोट में पैक कर गल्ले में रखने को कहा। आभूषण निकालने पर बदमाश ने १०० रूपये के नोट में पैक किये। इस दौरान ग्राहक के आने पर मनोहरलाल का ध्यान भंग होने पर बदमाश प*रार हो गया। कुछ देर बाद तैयार पेकेट लेने नहीं आने पर उसने गल्ले में देखा तो जेवर का पेकेट गायब मिला । ठगी का अहसास होने पर पुलिस को सूचना कर प्रकरण दर्ज करवाया। बदमाश की उम्र ४०-५० वर्ष एवं सपे*दे पेंट व धारीदार शर्ट पहने था। बातचीत के दौरान स्थानिय भाषा बोल रहा था। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की।
६ मेडिकल छात्र जेल में