उदयपुर, । शहर के समीप कानपुर ग्राम पंचायत भवन के बाहर रंजिशवश हुई तलवारबाजी में दो जने घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार अपरान्ह कानपुर पंचायत समिति भवन के बाहर आपसी रंजिशवश कानपुर निवासी लक्ष्मीलाल पुत्र देवीलाल, उप सरपंच सुरेश पुत्र माणकचन्द डांगी, पूर्व उपसरपंच मदनलाल डांगी, तथा बाबूलाल मेघवाल व अन्य साथियों ने तलवार व पाइप से हमलाकर कानपुर निवासी चन्द्र प्रकाश (२६) पुत्र रामलाल मेनारिया कानपुर खे$डा निवासी कन्हैयालाल पुत्र दलीचन्द मेघवाल को घायल कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने चन्द्र प्रकाश की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाप* प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। चन्द्रप्रकाश व लक्ष्मीलाल के बीच बाडे की जमीन को लेकर तथा कन्हैयालाल ने सूचना के अधिकार के अन्तर्गत मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत बीपीएल परिवारों को किये गये भुगतान की सूची की मांग की थी। अपरान्ह दोनों पंचायत भवन गये थे।जहां आरोपियों ने दोनों को पंचायत भवन के बाहर निकाल हमलाकर घायल कर दिया। घायल कन्हैयालाल ने हमले के दौरान ५ लाख रूपये एवं चैक गिरने अथवा आरोपियों द्वारा ले जाने का अंदेशा प्रकट किया है। इस मामले में अनुसंधान जारी है।