उदयपुर ,आपके चेहरे पर अगर कोई तिल है तो उसका आपकी किस्मत से बहुत गहरा संबंध होता है। चेहरे पर होने वाला हर तिल आपकी अच्छी या बुरी किस्मत की ओर इशारा करता है
ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी विद्याएं बताई गई हैं जिनसे किसी भी व्यक्ति के भूत-भविष्य, वर्तमान और स्वभाव को आसानी से जाना जा सकता है। इन्हीं तरीकों में से एक है शरीर पर होने वाले तिल से स्वभाव और भविष्य मालुम करना।
ज्योतिष अनुसार हमारे शरीर पर तिल होना भी भविष्य में होने वाली घटनाओं और सफलता या असफलता को दर्शाता है।
यदि आपके चेहरे पर तिल हैं तो जानिए, क्या कहते हैं ये तिल…
– यदि आपके माथे के दाहिनी ओर तिल है तो आपके पास धन हमेशा बढ़ता रहेगा। ऐसे लोगों के धन की कमी नहीं रहती है।
– माथे के बायीं ओर तिल संकट भरे जीवन की ओर इशारा करता है। इन लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी पर्याप्त धन की प्राप्ति हो पाती है।
– यदि ठुड्डी पर तिल है तो प्रेम संबंध में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
– दोनों भौहों पर तिल है तो आपका अधिकांश समय यात्रा में बितेगा।
– दाहिनी आंख पर तिल अच्छे प्रेम संबंध को दर्शाता है।
बायीं आंख का तिल चिंता और दुख की ओर इशारा करता है।
– दाहिने गाल का तिल मतलब धनवान होने के योग हैं।
– बाएं गाल पर तिल निर्धनता का प्रतिक है।
– होंठ पर तिल वाले कामुक होते हैं।
– होंठ के नीचे वाला तिल गरीबी की ओर इशारा करते हैं।
– कान पर तिल वाले व्यक्तियों की उम्र कम होती हैं।
ध्यान रहे महीलाओं के बायीं ओर के तिल शुभ होते हैं जबकि पुरुषों के लिए दाहिनी ओर के तिल शुभ रहते हैं