उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने गीताजंलि नर्सिंग कालेज के छात्रों के खिलाप* सहपाठी के साथ मारपीट कर जातिगत गाली गलोच करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ऋषभदेव मसारो की ओवरी हॉल गीताजंलि कालेज नर्सिंग छात्र अरूण पुत्र शिवराम मीणा ने सहपाठी दिनेश पण्डया, निखिल वैष्णव, विश्वनााि प्रताप ङ्क्षसह, बसंती लाल, कमलेश मेनारिया, मुकेश नितिन, पवन शर्मा, विशाल पुरोहित के खिलाप* प्रकरण दर्ज करवाया कि एक वर्ष कालेज हॉस्टल मे रहने के दौरान आये दिन आरोपियों द्वारा परेशान कर हास्टल क्षेत्र का बाहर कमरा लिया था। १९ मई को हॉस्टल के बाहर केटिंन में चाय पीने के दौरान कहासुनी होने पर जातिगत गाली गलोच करते हुए आरोपियों ने मारपीट की। दूसरे दिन भी आरोपियों द्वारा मारपीट करने पर कॉलेज छोड कर गांव चला गया। लम्बे समय तक कॉलेज नहंीं आने पर की गई पूछताछ में घटना की जानकारी देकर प्रकरण दर्ज करवाया।