उदयपुर, अज्ञात कारणों के चलते कॉलेज छात्र ने फासी लगा खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार गुणसागर थाना औद्योगिक नगर हाल गणेश नगर पहाडा होली चोक निवासी हेमराज (१८) पुत्र अनिल कुमार जाट ने शनिवार अपरान्ह कमरें में फांसी लगा खुदकुशी कर ली। हेमराज व उसका बडा भाई प्रवीण दोनो मोहन लाल सुखाडिया विवि में होटल मैनेजमेंट कोर्स कर रहे थे दोनो एक ही कमरे में रहते है। दोनो भाई शनिवार को परीक्षा देने कालेज गये लौटते समय प्रवीण वाणिज्य महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गया। इस दौरान सूचना मिलने पर कमरे पर आये प्रवीण ने किवाड तोड देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपूर्द किया।