उदयपुर, बहिन के घर जा रही किशोरी को बदमाश अपहरण कर अपने घर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नाई थानान्र्तगत सुराणा प*ला नयातालाब निवासी किशोरी ने डोडावली निवासी रमेश पुत्र अमरा गमेती के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि ढाई माह पहले गांव से पैदल डोडावली स्थित बहिन को मिलने जा रही थी। इस दौरान बाइक पर आये आरोपी ने बहिन के घर छोडने की बात कहते हुए बाइक पर बिठा कर अपने साथ घर ले गया। जहां आरोपी ने दुष्कर्म किया। इसका परिजनों को पता चलने पर आरोपी घर से पई स्थित आंगनवाडी केन्द्र ले गया जहां उसने दुष्कर्म किया। इस घटना का पता चलने पर तलाश में निकले आरोपी के मामा चोखा, हिंगा ने केन्द्र पहुच कर किशोरी को मुक्त करा परिजनों को सुपुर्द किया। इस दौरान आरोपी मोके से फरार हो गया।