उदयपुर, शहर के देहलीगेट स्थित बीमा कम्पनी कार्यालय के पास ख$डी कार में आ लगी।
सूत्रों के अनुसार सोमवार सांय शहर के मुख्य चोराहा देहलीगेट बांसवाली गली के सामने स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के बाहर पार्किंग पर ख$डी जावर माइन्स निवासी जगदीश मेहता की कार में आग लग गई । इसकी सूचनपा मिलने पर प*ायर ब्रिगेट के वाहन ने मोके पर पहुच कर आग को काबू किया। इस दोरा जगदीश काम से गया था। आग से कोई जन हानी नहीं हुई। कचरे के ढेर में लगी हुई आग से समीप ख$डी कार ने आग पक$ड ली।