उदयपुर, शहर के पुलिस लाइन में से दो एम.बी.सी. कांस्टेबल की अटैची चोरी के मामले में पुलिस ने एक कांस्टेबल को गिरफ्तार दिनों एम.बी.सी. जवान गोवर्धनसिंह पुत्र लाल सिंह एवं उसके साथी की पुलिस लाईन स्थित बैरिक से दो अटैचियां चोरी हो गई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच की तो इस मामले में आरोपी वीरसिंह पुत्र भानुसिंह निवासी सीमरावली भरतपुर हाल बर्खास्त चालक पुलिस लाईन को गिरफ्तार कर आरोपी से माल बरामद किया है। इस आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपी शराब पीने का आदी था और आए दिन झगडा करता था। इसी कारण इसे बर्खास्त कर रखा था।