उदयपुर, उदयपुर नगर निगम की महापौर रजनी डांगी रोज पट्टे दे कर वाह वाही लूट रही है समाचार पत्रों में उनके फोटो छापे जा रहे है ,लेकिन ये ही पट्टे आजकल महापौर के मनोरंजन का साधन भी बने हुए है ।
बात कर रहे है हम वार्ड 22 पानेरियों की मादड़ी क्षेत्र की जहाँ के जरूरतमंदों के पट्टों के लिए वार्ड की कांग्रेसी पार्षद राजकुमारी मेनारिया अपनी ही पार्टी के सांसद रागुवीर मीणा के विरोध में उतर आई थी। गोरतलब है की कुछ समय पहले वार्ड 22 पानेरियों की मादड़ी में राज्य सरकार द्वारा पट्टे वितरण करने पर मेनारिया समाज ने रघुवीर मीणा का स्वागत समारोह रखा था जिसका राजकुमारी मेनारिया ने यह कहते हुए बहिष्कार किया था की अभी भी बहुत से लोगों को पट्टे मिलना बाकी है तो इसे में सम्मान किस बात का ।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि पिछले एक महीने से इसी क्षेत्र के करीब 60 -70 पट्टे तैयार पड़े हुए है लेकिन महापौर वितरित नहीं कर रही है । शायद उन्हें एक कांग्रेसी पार्षद और सांसद की आपस की लड़ाई कुछ मनोरंजक लग रही है । क्यूंकि पट्टे नहीं मिलने से क्षुब्ध पार्षद अपनी ही पार्टी के सांसद के विरोध में मुफ्त में प्रचार कर रही है ।और यह बात महापौर के दिल बोहत भा रही है। जिन लोगों के पट्टे तैयार पड़े है वे महापौर के मनोरंजन और पार्षद 1 /ह्य सांसद की लड़ाई का साधन बने हुए है । जब अपने पट्टों के लिए लोग और पार्षद महापौर से पट्टों का तकाजा करते है तो कभी, अभी तैयार नहीं हुए है कुछ और पट्टे बनाने बाकी है , या कभी स्टाफ की कमी है जेसे बहाना बना कर टाल दिया जाता है ।
पट्टे तैयार पड़े हुए है लेकिन निगम में आर्थिक गणना कि वजह से स्टाफ कि कमी के चलते वितरित नहीं किये गए है इनको दो चार दिन में ही वितरित करदिये जायेगे , कांग्रेसी पार्षद और सांसद कि लड़ाई से मेरा या निगम का कोई लेना देना नहीं है इतनी छोटी सोच मेरी नहीं है मेने निष्पक्ष हो कर काम किया है । महापौर ,रजनी डांगी
पट्टे तैयार हुए लगभग एक महिना हो गया है लेकिन हमे वितरित नहीं किये जा रहे है हर बार कोई बहाना बना कर टाल दिया जाता है – राजेश मेनारिया .
कुछ पट्टे तैयार हो गए है और महापोर ने कहा हे की कुछ पट्टे और तैयार हो जायेगे उसके बाद हम एक साथ पट्टे वितरित करेगे , अभी शादियों की वजह से स्टाफ की भी कमी है – पार्षद वार्ड 22 राजकुमारी मेनारिया