उदयपुर, अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय लोक कला मण्डल के ६२ वें स्थापना दिवस एवं ९वें पद्मश्री देवीलाल सामर नाट्य समारोह का आगाज गुजरात के प्रसिद्घ लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ हुआ ।
भारतीय लोक कला मण्डल का ६२वॉं स्थापना दिवस एवं ९वें पद्मश्री देवीलाल सामर नाट्य समारोह का आगाज गुजरात की प्रसिद्घ संस्था रजंनी आर्टस, राजकोट की निर्देशिका श्रीमती नीपा दवे के निर्देशन में शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से हुआ । उन्होंने बताया कि यह समारोह द परफोरमर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में मनाया जा रहा है । कार्यक्रम के अरम्भ में मुख्य अतिथि संस्था के मानद सचिव रियाज तहसीन का स्वागत व्यवस्था सचिव गोवर्धन सामर व द परफोरमर्स की निदेशिका *श्रीमती अनुकम्पा लईक ने माल्यार्पण कर **किया । तत्पश्चात् मुख्य अतिथि रियाज तहसीन ने स्व. सामर सा. की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर रियाज तहसीन ने कला मण्डल की ६१ वर्षों की कला यात्रा से अवगत् कराया व बताया कि संस्था का आगे भी यही उद्घेश्य रहेगा कि स्व. सामर के बताए रास्ते पर चलते हुए संस्था कला के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनी रहे । कार्यक्रम का आरम्भ रंजनी आर्टस, राजकोट के कलाकारों द्वारा ‘‘जाग धरा जाये त्रिभुवन सारे, भक्ति भरे गायन व नृत्य के साथ हुआ । इसके पश्चात् गुजरात के प्रसिद्घ लोक नृत्यों गूॅंजे शहनाई