यु.आई.टी. हर साल शहर के विकास कार्यों के लिए करोडो रूपये के बजट का प्रावधान रखती है लेकिन उस बजट का एक चोथाई भी विकास कार्यों में खर्च नहीं होता पिछले वर्ष भी विकास कार्यों में २१७ करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया था इसमें से साल भर में सिर्फ ७६ करोड़ रूपये ही खर्च हो सके । प्लानिंग नहीं होने से और अधिकारीयों में इछा शक्ति की कमी के चलते बजट के अनुरूप कार्य नहीं हो सका ।
बजट में २६ करोड़ रूपये रोड नेटवर्क पर खर्च करने का प्रावधान किया गया था । और उदयपुर शहर के लिए यह कार्य मुख्य होने के बावजूद भी यु.आई.टी. रोड नेटवर्क पर आशा अनुरूप काम नहीं करा पाई ।