उदयपुर , 2 अगस्त । शहर के निकट औद्योगिक क्षेत्र् में स्थित एक फेक्ट्री परिसर में चल रहे काम के दौरान वहां एक ट्रक में आग लग गई। करीब साढे चार घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया ; पुलिस व दमकलकर्मिय्ाों की मेहनत व सुझ् बूझ के चलते जलते ट्रक के पास ही खडे एक दुसरे वाहन व सामान को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया
मिली जानकारी के अनुसार रीको औद्योगिक क्षेत्र्ा में स्थित एमजी डेरी प्लांट में वाटर हार्वेस्टिम संबंधी काम चल रहा था। इस दौरान पै€क्ट्री परिसर में कुएं खोने वाले दो कम्प्रेशर गाडिया भी वहां खडी थी। इसी दौरान शार्ट सर्किट के कारण गिरी चिंगारी से एक वाहन ने आग पकड ली। इस कम्प्रेशर वाहन में करीब ढाई हजार लीटर डीजल भरा था, जिससे वह धूµधू कर जलने लगा। आग के कारण फेक्ट्री परिसर में खडे अन्य वाहनों व सामान तक भी आग पहुँच गई। सूचना मिलने पर हिरणमगरी थाना प्रभारी दिनेश सिंह रोहदिया य्दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे। करीब पच्चीस गाडी छिडकाव के बाद भी आग पर काबू नहीं होते देख उन्होंने उच्चाधिकारियो को सूचित किया । इस पर चित्तौड से फोम छिडकने वाला वाहन मंगवाया गया । यह वाहन उदयपुर पहुंचता उससे पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया । इससे पूर्व पुलिस ने सूझ् बूझ का परिचय्ा देते हुए आग की पलटों के बीच गिरे एक अन्य कम्प्रेशर वाहन पर लगातार पानी का छिडकाव कराते हुए उसे सुरक्षित तरीके से वहां से हटवा दिया