उदयपुर। पुराना आरटीओ ऑफिस के सामने मीरा नगर में एक प्लाट के कब्जे को खाली कराने के लिए आज सुबह भारी जाब्ता पहुंचा। उक्त प्लाट आईजी ऑफिस में नियुक्त कांस्टेबल का बताया जा रहा है, लेकिन दूसरा पक्ष इस प्लाट पर कांस्टेबल का अवैध कब्जा बता रहा है। सूत्रों के अनुसार आईजी ऑफिस में नियुक्त कांस्टेबल चंद्रभानसिंह का एक प्लाट मीरा नगर में है। चंद्रभान ने बताया कि उक्त प्लाट का २००४ में यूआईटी से कंवर्टेड पट्टा है। चंद्रभान का कहना है कि उक्त प्लॉट पर पड़ोसियों ने कब्जा कर लिया था। इस संंबंध में प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और आज कब्जा हटाने के लिए जाब्ता मांगा गया। उन्होंने बताया कि यूआईटी अधिकारियों की मौजूदगी में आज सुबह नपती कराने के बाद कब्जा हटाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की देवेंद्र कुंवर पत्नी महिपालसिंह का कहना है कि कांस्टेबल ने यूआईटी का फर्जी पट्टा बनाया है। उक्त प्लाट की कुछ जमीन पर उसका स्वामित्व है, जिसे जबरन बेदखल किया जा रहा है। आज सुबह कब्जा हटाने के लिए वहां पर भारी पुलिस बल प्रतापनगर सीआई मंजीतसिंह के नेतृत्व में मौजूद था।
कब्जे को लेकर हुआ विवाद, पहुंचा भारी जाब्ता
Date: