उदयपुर। एमबी अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में कंपाउंडर ने सोमवार सुबह महिला का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की। महिला ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए कंपाउंडर को थप्पड़ जड़ दिया। आपसी समझौता होने के बाद पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ।
बानोता, निम्बाहेड़ा निवासी महिला का पति गत एक माह से एमबी अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती है। सोमवार सुबह 6 बजे महिला वार्ड से बाहर कचरा फेंकने के लिए गई, तब नर्सिंगकर्मी भी उसके पीछे चल पड़ा। मुर्दाघर के पास पहुंचते ही नर्सिंगकर्मी ने महिला को रोका और छेड़छाड़ करने लगा।
हाथ पकडऩे पर महिला ने नर्सिंगकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। महिला ने वार्ड में जाकर छेड़छाड़ की बात जेठ को बताई। जेठ ने बताया कि पुलिस में जाने की बात कहने पर नर्सिंगकर्मी ने दस हजार रुपए देने का कहकर मामला रफा दफा करने की बात कही
ऐसे में जेठ को उग्र होता देखकर आरोपी नर्सिंगकर्मी वहां से भाग निकला।बाद में सीनियर स्टाफ की मध्यस्थता से दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। महिला ने बताया कि नर्सिंगकर्मी नियमित रूप से उसे परेशान कर रहा था।
रात के समय भी नर्सिंगकर्मी उसके बेड के इर्द गिर्द ही चक्कर काटता रहता था।
॥दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। इसलिए मामला दर्ज नहीं किया गया।
भूपेश योगी, जांच अधिकारी, हाथीपोल थाना