उदयपुर, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय द्वारा २६ मार्च को आयोजित होने वाली एम.कॉम. पूर्वाद्र्घ की परीक्षा अब १९ अप्रेल को तथा २७ मार्च को आयोजित होने वाली एम. कॉम. उतराद्र्घ की परीक्षा २८ अप्रेल को पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित होगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव (परीक्षा) ने दी।