फोन से सीक्रेट नंबर जानने वाला गिरोह सक्रिय
चित्तौडग़ढ़। खुद को बैंक कर्मचारी बताकर फोन पर एटीएम पिन नंबर व अन्य सीक्रेट नंबर लेने वाला गिरोह इन दिनों देशभर में सक्रिय है। अनजान व्यक्ति इस तरह सीक्रेट नंबर हासिल कर इंटरनेट के जरिये धोखाधड़ी कर बैंक ग्राहक को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुछ इसी तरह का वाकया शंभूपुरा थाना क्षेत्र के सावा निवासी सलीम खान के साथ हुआ। सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे सलीम खान के पास मोबाइल नंबर से फोन आया कि वह मुंबई बांद्रा से मनीषकुमार बोल रहा है। आपके एटीएम कार्ड की वैलिडिटी आज खत्म हो रही है। एटीएम कार्ड की सारी जानकारी शाम चार बजे तक बता दीजिए, ताकि उसको अपडेट कर कार्ड की वैलिडिटी वर्ष 2023 तक बढ़ा दी जाएगी। ऐसा नहीं होने पर एटीएम कार्ड ब्लॉक (बंद) हो जाएगा और बैंक खाता भी बंद हो जाएगा। मनीष कुमार नाम के इस व्यक्ति ने ढाई बजे वापस फोन किया कि आपके अलावा परिवार में अन्य किसी सदस्य के पास भी एटीएम हो तो उसकी संपूर्ण जानकारी दें, जिससे कि एटीएम की वैलिडिटी बढ़ा देंगे। सलीम खान को अन्य सदस्यों के एटीएम के बारे में पूछने पर शंका हुई, तो वह बैंक ऑफ बड़ौदा की सेंती स्थित शाखा में गया और बैंक कर्मचारियों को इस बारे में अवगत कराया। कर्मचारियों ने बताया कि फोन पर इस तरह की जानकारी किसी को नहीं दें। इसके बाद बैंक कर्मचारियों ने बैंक के टोल फ्री नंबर पर बात करवाई, तो बताया गया कि किसी तरह की जालसाजी में नहीं फंसे और पुलिस को भी बताएं।
एटीएम नंबर बताना पड़ सकता महंगा
Date: