उदयपुर, हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा शिमला में गत ६ अप्रेल से आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल ट्यूरिज्म कन्कलेव एवं ट्रेवल अवार्ड के तहत एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर को उनकी कार्यप्रणाली एवं विरासत संरक्षण के साथ सर्वश्रेष्ठ मेहमाननवाजी के लिए श्रेष्ठ हेरिटेज कैटेगरी अवार्ड से नवाजा गया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यह सम्मान एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर के कार्यकारी निदेशक लक्ष्यराज सिंह मेवाड को प्रदान किया।
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा शिमला में आयोजित समारोह में संपूर्ण भारत के अनेकों होटल व्यवसायियों तथा पर्यटन से जुडे विभिन्न संकायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कन्कलेव के चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अजय गुप्ता के अनुसार एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स उदयपुर को उनकी सर्वश्रेष्ठ विरासत संरक्षण कार्यपद्घति के साथ बेहतरीन मेहमाननवाजी के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। तीन दिवसीय कन्कलेव में केन्द्रीय पर्यटन विभाग के सचिव आर.एच. ख्वाजा सहित विभिन्न राज्यों के पर्यटनों, सचिवों एवं पर्यटन व्यवसायी संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह के अंतिम दिवस मॉरीशस, चाइना, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर तथा शिलॉंग के पर्यटन प्रतिनिधियों ने पर्यटन उन्नयन पर चर्चा की।