उदयपुर, अपनी निजी यात्रा पर आये कुवैत के राजदूत सामी मुहम्मद अल सुलेमान ने यहाँ उदयपुर सिटिजन सोसायटी के प्रतिनिधियों से पर्यटन व् अन्य मुद्दों पर बातचीत करते हुए बताया की वर्तमान में कुवैत से भारत के लिए 6 शहरों से उड़ाने है | और कुवैत सरकार वर्ष 2012 तक तिन नयी उड़ाने शुरू करने की इच्छा रखता है | इसके लिए सरकार ने उन्हें अधिकृत कर रखा है | तब प्रतिनिधियों ने उदयपुर से कुवैत की उड़ान की जरूरत बताई | सामी ने इस पर सहमती भी जताई और कहा की आप भारत सरकार से पत्र भिजवा दीजिये |
राज दूत सामी की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब गेंद भारत सरकार के पाले में है और| सामी की सहमती के बाद उदयपुर की संस्थाओं ने सहमती पत्र भिजवाने के प्रयास भी शुरू कर दिए है ,
गोरतलब है की उदयपुर का एयरपोर्ट अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा रखता है फिलहाल यहाँ से कोई अंतराष्ट्रीय उड़ान नहीं है | एयरपोर्ट अधिकारिओं के अनुसार उदयपुर – कुवैत के लिए यहाँ सारी आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध है |
कुवैत में करीब साडे छह लाख भारतीय रहते है उनमे से करीब पचास हज़ार दक्षिणी राजस्थान से है जिन्हें अभी मुंबई और अहमदाबाद हो कर जाना पड़ता है |
उड़ान सम्बन्धी प्रक्रिया के लिए उदयपुर चेंबर ऑफ़ कोमर्स एंड इंडस्ट्रिज के प्रतिनिधि राज्य और केंद्र सरकार से संपर्क करेगें |