मजहब की व्याख्या मानवीय, वैज्ञानिक व तार्किक आधार पर हो : अग्निवेश
उदयपुर २६ अगस्त। दाऊदी बोहरा जमात एवं बोहरा यूथ उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘ईद मिलन‘‘ समारोह का आयोजन २६ अगस्त (रविवार) को आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज के ऑडीटोरियम, उदयपुर में आयोजित किया गया। जिसमें प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश और पद्मश्री व सामाजिक कार्यकर्ता तिष्ता शीतलवाड मुख्य अतिथि थे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के अध्यक्ष डॉ. असगर अली इंजीनियर की। इस मौके पर शहर की सभी धर्म के बुद्धिजीवी, समाजसेवी व समाज के लोगों ने भाग लिया।
ये जानकारी देते हुए जमात के प्रवक्ता अनीस मियांजी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत बोहरा यूथ पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना से हुई। तत्पश्चात् दाऊदी बोहरा जमात के सचिव यूसूफ अली आरजी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जमात की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए स्वामी अग्निवेश ने ईद की मुबारकबाद पेश की और कहा कि मजहब की बुनियाद सत्य, न्याय और हक के लिए हो जाए तो स्वार्थी तत्व देशवासियों में आपसी वैमनस्य पैदा नहीं कर सकेगे। उन्होंने कहा कि आज मजहब की व्याख्या मानवीय, वैज्ञानिक व तार्किक आधार किया जाना जरूरी हैै। पद्मश्री व सामाजिक कार्यकत्र्ताा तिष्ता शीतलवाड़ ने असम में हो रही जातीय हिंसा को गंदी राजनीति का प्रतिफल बताया। उन्होंने कहा कि देश में सभी धर्म व वर्ग के लोग आपस में मिलजुल कर रहना चाहते है। ईद मिलन का आयोजन भी इसकी सार्थक कड़ी हैै। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के अध्यक्ष डॉ. असगर अली इंजीनियर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि देश में राजनैतिक लाभ के लिए फिर साम्प्रदायिक ताकते अपना सिर उठा रही है। जिसके खिलाफ कठोर कदम उठाने की आवश्यकता हैै। उन्होंने सभी को ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि एक दूसरे के त्यौहारों में खुशियां बांटना ही सच्ची एकता है।
कार्यक्रम में शहनाज दाऊद पार्टी ने कौमी तराना पेश किया। कार्यक्रम का संचालन नासिर जावेद ने किया। जबकि आखिर में दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष आबिद हुसैन अदीब ने सभी का आभार जताया।