आतिशी नजारों के दीपावली दशहरे मेले का आगाज

Date:

उदयपुर 3 नवंबर। नगर परिषद द्वारा आयोजित दशहरा-दीपावली मेले की शुरूआत रविवार को शाम 7.30 बजे आतिशी नजारों के साथ होगी। हर वर्ष आयोजित होने वाले दस दिवसीय मेले में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल 7 दिन ही होंगे। वहीं दीपावली के दिन होने वाली आतिशबाजी को भी उद्घाटन समारोह के दौरान ही सम्पन्न कर दी जायेगी। उद्घाटन अवसर पर किया गया है। उद्घाटनकर्ता पूर्व गृहमंत्री व नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया होंगे। कार्यक्रम खादी ग्रामोद्योग बोर्ड क पूर्वअध्यक्ष भानुकुमार शास्त्री के मुख्य आतिथ्य व उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा की अध्यक्षता में होगा। मेले के विशिष्ट अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा, संभागीय आयुक्त सुबोधकान्त अग्रवाल, जिला कलेक्टर विकास एस भाले, वेदांता हिन्दुस्तान जिंक लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी व समाज सेवी दिनेश भट्ट सम्मानिय अतिथि होंगे। परिषद् सभापति रजनी डांगी ने बताया कि झीलों की नगरी में जनता के स्वच्छ व सुंदर मनोरंजन के लिए परिषद् द्वारा इस मेले का आयोजन प्रतिवर्ष किया जा रहा है और हर वर्ष मेले को आकर्षक बनाने का प्रयास किया जाता है। इस बार परिषद् द्वारा मेले के उद्घाटन अवसर पर भी भव्य आतिशबाजी की जाएगी जिसका शहरवासी भरपूर आनंद ले सकेंगे। जनता के लिए आयोजित यह मेला पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगा और इस मेले में उदयपुर शहरवासी शामिल हो मेले का लुफ्त उठा सकेगा। उन्होंने शहर की जनता से अपील की है कि यह मेला आमजन के लिए है और जनता के स्वस्थ्य व स्वच्छ मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन किया गया है। मेला व सांस्कृतिक संध्याओं में प्रवेश पूर्ण रूप से नि:शुल्क रखा गया है। प्रतिदिन आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारंभ गणपति, राम दरबार की पूजा अर्चना व दीप प्रज्जवलन से किया जाएगा। पूजा अर्चना के बाद अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत होगा। सांस्कृतिक संध्याओं की शृंखला में पहले दो दिन स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। स्थानीय प्रतिभाओं को दो दिन का अवसर दिए जाने के पीछे परिषद् का उद्देश्य यह है कि इस मंच से कोई राष्ट्रीय प्रतिभा उभर कर सामने आए और उदयपुर शहर का नाम रोशन करे। उपसभापति महेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मेले का संचालन सुचारू रूप से हो इसके लिए मेला प्रशासनिक समिति व सांस्कृतिक समिति एवं कलाकार चयन कमेटी के अलावा 14 समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जनता के मंनोरजन के लिए परिषद प्रांगण में बच्चों व बडों के कई झुले लगाए गए हैं जिनका शहरवासी लुफ्त ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में इस बार सलम्बो, ब्रेकडांस, कोलमबस, आसमानी डोलर सहित कई बच्चों के झुले लगाए गए है। उन्होंने बताया कि मेले में सभी समिति के संयोजक अपने-अपने समिति सदस्यों के साथ मेले का सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सांस्कृतिक समिति व कलाकार चयन समिति के धनपाल स्वामी ने बताया कि उन्होंने बताया कि 4 को 5 नवंबर को स्थानीय प्रतिभा नाईट, ६ नवंबर को कपिल व भारती की लाफ्टर नाईट, 7 नवंबर को वर्षा कुलकर्णी की स्टार संगीत नाईट,8 नवंबर को कवि सम्मेलन, 9 नवंबर को संभावना सेठ की बालीवुड नाईट व 10 नवंबर को हंसराज ‘हंस‘ पंजाबी नाईट का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस बार दर्शकों के लिए मंच के ठीक ऊपर एक बडी एलईडी टीवी लगाई जाएगी जिसमें कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण होगा। मेला प्रशासनिक समिति व प्रतिपक्ष के नेता दिनेश श्रीमाली ने बताया कि मेले को लेकर सभी कांग्रेस व भाजपा पार्षद पूरे मन से लगे हुए हैं और इसको सफल बनाने में लगे हुए है। उन्हानें बताया कि सभी पार्षदगण संपूर्ण मेला परिसर में होने वाली सभी गतिविधियों पर अपनी नजर रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Quels sont les Avantages de s’inscrire à un site Internet de rencontres?

De 1860 à 1861, le Pony Express servi...

Our criteria for choosing the best gay pickup sites

Our criteria for choosing the best gay pickup sitesBest...

Join now and revel in the benefits of the very best ssbbw dating website

Join now and revel in the benefits of the...