राजसमंद, जिले के देलवाडा थानान्तर्गत नेगडिया गांव में शनिवार शाम को बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी सहित तीन जनों की मृत्यु हो गई। वहीं दो किशोर बाल-बाल बच गए। बिजली गिरने से तीन की मृत्यु की खबर से नेगडिया, देलवाडा सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर छा गई।
देलवाडा थानाधिकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब चार बजे खेतों की ओर से घर आ रही नेगडिया निवासी श्रीमती ममता उर्फ मांगी (३.) पत्नी भगवती जोशी, पुष्पा (३८) पत्नी इंद्रलाल जोशी तथा उसकी बेटी दीपिका (१६) बरसात से बचने के लिए एक पेड के नीचे खडी हो गई। उनके साथ निशांत पुत्र श्यामलाल जोशी तथा महेश पुत्र इंद्रलाल जोशी हवा के झोंको से आम के पेड के नीचे गिर रही केरियों को एकत्रित करने में जुटे हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ममता, पुष्पा व दीपिका की मौके पर मृत्यु हो गई। एकाएक हुई इस घटना से पास के पेड के नीचे केरिया बीन रहे निशांत व महेश काफी डर गए और उन्होंने करीब डेढ किलोमीटर दूर गांव में आकर लोगों को सूचना दी जिस पर मौके पर कई लोग पहुंच गए। सूचना मिलने पर देलवाडा थानाधिकारी व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मृत्यु की खबर पर नेगडिया सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर छा गई।