उदयपुर, जिले के सरा$डा एवं लसाडिया पंचायत समिति में दो विद्यालयों के छात्रों ने अध्यापक कमी की मांग को लेकर स्कूल पर ताला जडकर रोड जाम कर दिया। जिन्हें प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाईश कर रवाना किया।
सूत्रों के अनुसार सोमवार सवेरे सराडा पंचायत समिति क्षेत्र में सूरखण्ड खेडा गांव में स्थित नवक्रमोन्नत राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषयों के अध्यापकों की कमी को लेकर छात्रों ने स्कूल पर ताला लगाकर बाहर निकाल कर सेमारी -सराडा रोड जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सराडा रूपराम खोड, नायब तहसीलदार नारायणलाल मौके पर पहुंचे। जहां छात्रों की मांग सुनने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सीता शर्मा से वार्ता कर ७ दिन में अध्यापकों की पूर्ति करने का आश्वासन देने पर छात्र रोड छोडकर स्कूल पहुंचे। इसी तरह लसाडिया पंचायत समिति क्षेत्र के कालीभीत में स्थित सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के छात्रों ने जनरल विषयों के अध्यापकों की कमी के विरोध में ताला जडकर रोड पर आ गये। इसकी सूचना मिलने पर लसाडिया तहसील के आर.आई. मुबारिक एवं लूणदा विद्यालय के प्रिंसीपल मौके पर पहुंच कर जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर ७ दिन में अध्यापकों की कमी की पूर्ति करने का आश्वासन देने के बाद छात्र पढने के लिए पुन: विद्यालय पहुंचे।