उदयपुर,। राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष २०१२-१३ से तीन नवीन पुरस्कार प्रांरभ किए गए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी अध्यक्ष वेदव्यास ने बताया कि अकादमी द्वारा इस वर्ष से डॉ.आलमशाह खान (अनुवाद पुरस्कार) युवा लेखन पुरस्कार तथा साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार प्रांरभ किए गए है। उन्होंने बताया कि डा.आलमशाह खान अनुवाद पुरस्कार स्वीकृत भारतीय भाषाओं से हिन्दी मे अनुदित कृति पर युवा लेखन पुरस्कार उन युवा साहित्यकारों की जिनकी उम्र ३५ वर्ष तक की है हिन्दी साहित्य की सभी विधाओं में प्रकाशित कृति पर और साहित्यिक एवं रचनात्मक पत्रकारिता पुरस्कार साहित्यिक एवं रचनात्मक पत्रकारिता से संबंधित ग्रंथों ओर प्रवृतियों पर प्रतिवर्ष प्रदान किया जाएगा और ये पुरस्कार ३१-३१ हजार रूपये के होगें। इन सभी पुरस्कार योजनाओ में प्रविष्ठियां और प्रस्ताव अकादमी कार्यालय में भिजवाने की अंतिम तिथि ३१ दिसम्बर २०१२ है। अधिक जानकारी के लिए सचिव राजस्थान साहित्य अकादमी से सम्पर्क किया जा सकता है।