उदयपुर, । अखिल भारतीय स्व.राजीव गांधी स्मृति दंगल समिति उदयपुर द्वारा १,२ व ३ जून को श्री चतुर्भूज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला,हरिदास जी की मगरी मल्लातलाई उदयपुर में होने वाले विराट भारत केसरी कुश्ती दंगल में अंर्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त पहलवानों का जमाव$डा रहेगा।
समिति संयोजक राजेन्द्र सेन ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की स्मृति में श्री चतुर्भूज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला, हरिदास जी की मगरी, मल्लातलाई उदयपुर में १,२ व ३ जून को होने वाले प्रथम विराट भारत केसरी कुश्ती दंगल में अंर्तराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त एवं भारत केसरी खिताब के विजेता पहलवान अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन कर भारत केसरी खिताब को जीने के लिए दमखम दिखायेंगे।
दंगल समिति के संस्थापक सचिव ओम प्रकाश सेन ने बताया कि विराट भारत केसरी दंगल में जिन अंतराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त एवं पूर्व भारत केसरी विजेता पहलवानों में रोहित पटेल, राजीव तोमर, बुद्घि प्रकाश रोहतक से, परवेश सोनीपत, नरेन्द्र दिल्ली, मंदीप, सुरजीत, सोमवीर और सत्यवर्ध रोहत, दलबीर हाथी भरतपुर,राजेश बी.एस.एप*.एप*. राजस्थान, कालीरमण जैसे नामी पहलवानों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है।